सोमवार, 22 सितंबर 2008

मेरा सितारा

मेरे हिस्से का भारत उदय
बिहार की बाढ़ मे हर बार बह जाने वाले सपनो की भरपाई हेलीकॉप्टर मे बाते कर कुछ पैकेट निचे फेंक कर पुरे कर दिए जाते है ।बिना बिहार गए मुझ जैसे लोग कुछ कालम लिख कर या कविता गाकर सब ख़त्म कर देते है ।लेकिन बाढ़ की विभीषिका को बिना आँखों मे समेटे ही हम आँखों से पानी गीराते है ।मुझसे भी कुछ ऐसे ही पानी छलका है चाहे तो आंसू समझे या पानी ।आसमान की ओर टकटकी लगाए आँखेबादलो की ओट मे छिपे तारे को घूरती है । ऊपर तने बादलो से घने ,बीडी के छले उड़ रहे हैउन थिथले टूटे बादलो को जोड़ने की खातिरजो उन लाशो के दुर्गन्ध से टूट रहे है ।रात के इस चीखते सन्नाटे मे,झिगुरो की तन मे कुत्तो की आवाजेपुराने मकानों का श्मसान ,जिसमे मौत का धुआ तक नही उड़ रहाजलती हुई लो सिर्फ़ आँखों मे टिमटिमा रहीपूछती है उस तारे से जो निरुतर है ।दोनों गावो के कुत्ते भोकते है ,शायद वो रास्ता जानते हैइस डूबी सड़क से निकलने का ।बीडी की फूंक पेट तक भरी हुई ,अगर उदर के लोथडे साथ देते तो पी जाता पुरा कोसीमुह से निकलता धुआ जिसमे कोसी की पल्वित करह है .पास ही मरे रिश्ते के शव को चाटता कुत्ता ,अभी भी प्यासा है ,कोसी की तरहघूरते -घूरते चीख पड़ता है मेरा कंठ उस सितारे परयह वही चमकता सितारा है ,मधुबनी ,सहरसा ,पुरनिया का जिसकी रौशनी मे ये मातमी सन्नाटा हांफ रहा है ,और पूछ रहा है मेरे हिस्से का भारत उदय कब हो रहा है

शनिवार, 14 जून 2008

मेरे सपने

मेरे सपने

हाथों में रेत के कुछ चिपके कण
ये याद दिला रहे कि कुछ वक्त पहले
हाथों में घर बुनने के सपने थे।
आँसूओ के बूंदो से चिपकी रेत
कुछ याद दिला देती है,कि कही
विकास की इक आंधी चली है
और मुझ आम इंसान के हाथ से रेत उड़ जाती है.
उड़ जाते है मेरे सपने,मेरे जज्बा़त
अब मेरी बेबस गरीबी को कोई आकार नहीं मिलेगा
मेरे सर पर घर का भार नहीं रहेगा
मेरे अरमानों और एहसास़ की रेत अब
चिपकी है लक्ज़री़ कार के टायर से
ऐसे ही मेरे अरमान आँखों में पलते रहे
और विकास के बादलों संग उड़ गये
न मिल सकी मुझे खुद की जिन्दगी
वक्त उधार की मौत में लिपटा रहा
कोई सूचकांको से कर रहा मेरे दिल की धड़कनों का फैसला,
मेरे सांसो के सिसक अब उन पर है टिकी
अब वही करते है मेरे दिन-रात का फैसला
खुद को सेक्टरों में और हमें कैम्पों में बांट कर
वही मुझे सपने दिखाते और तो़ड़ते हैं।

· पंकज उपाध्याय

शनिवार, 31 मई 2008

नीद नही आती मुझे

उजाले में नहीं आती है,नींद मुझे
चुभता है,यह फिल्प्स आँखों में
सिकोड़कर बंद कर लू आँखें तो
दिखता है गोधरा का सच मुझे,
लाल हो जाती है आँखें,मांस के लोथड़ों से
तड़पाकर गिरते पशु महोबा के खेत में
विदर्भ की फटी धरती पर किसान का खून सना
गोलियों के छर्रे पर नंदीग्राम का सच लिखा
आँखें ढ़कता हूँ,कपड़े से जब मैं
ओखली सा पेट लेकर,नंगों की एक फौज खड़ी
डर कर आँखें खोलता हूँ,जब मैं-
दिखता है उजाल भारत उदय मुझे
बंद कर लू उंगलियों से जो कान के छेदों को
बिलकिश की चीखों से कान फटता मेरा
किसानों की सिसकियाँ चित्कारती है क्यों मुझे?
शकील के घर सायरन का शोर है,
फौज़ के बूट जैसे मेरे सर पर है,
चक्रसेन के कटते सर की खसखसाहट चूभती है,
अब उजाले में नींद मुझसे उड़ती है।


· पंकज उपाध्याय

मंगलवार, 20 मई 2008

ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़ ,ब्रेकिंग न्यूज़
चला दो एक और टिकर
अरे रेप हुआ है,रेप
खेल लो आधे घंटे मेरी अस्मत का खेल
मेरे नोचे जाने का विजुअल भी है
'बाईट' भी है
लेलो 'फोनो 'कानून 'के दलालों से
लगा दो मुझपर बदचलनी का आरोप
की बहुत छोटे थे मेरे कपड़े
मत बताना किसी से की मुझे चीरने वाले की नजर थी कितनी संकुचित
देखा उसने भी था मेरी छाती को
दिखाया तुमने भी मेरी छाती को
नोचा था मेरे चमड़े को जिस जगह से उसने
शोट ओके हुआ है ,खबर है वही
मेरी चीखो से बढता है मीटर तुम्हारा टी आर पी का

सोमवार, 19 मई 2008

हकीकत नही दिखती

शून्य पटल की सोच मेरी
अब कपोलों मे नही बसती
खुली आंखो से अब मुझको
दुनिया की हकीकत नही दिखती
बंद कर लेता आँखे मै
जब किसीकी अस्मत लुटे
विस्थापन का दर्द झेलते
लोगो का जब घर लुटे
न देखता हू मै उनको जो
खाली पेट रात जगे
अकुलाते ,चित्कारते बच्चे
जब भूखी माँ ने थे जने
उभरी हड्डी ,पिचके गाल
भिखारी से दिखते है किसान
न देखता हू मैं अब बाहर
अपने ऑफिस के गलियारों से
दंगो की आड़ मे जले उन लोगो के घर वालो को
कुछ बंजर भूमि ,भूखे लोग बस खड़े है चोराहो पर
भागती सड़क ,चमकते माल
यही दिखते है सुबहो शाम ,.बाकि हकीकत नही दिखती

रविवार, 18 मई 2008

अब रूठ के क्या होगा

जमाना दर्द का हो और हम मनाने जाए ,ये मुफलिस वक्त ही है शायर जो नज्म प्यार के पड़ता है .इस भाग दौड़ की जिन्दगी हर वक्त हम लोग आहत हो जाते है .आज जिन्दगी का दर्द इतना बड़ा लगता है की लोग इस दर्द को छूपा नही पाते,वाक्क्त बे वक्त हम अक्सर हमारे आंसू बिना दर्द के ही छलकजाते है . इन्ही आंसू को सँभालते और सजोते है हम .आहत जिनसे हुए हो आप उन्हें जताने के खातिर ये ब्लॉग है की दर्द का उफान हल्का नही होता ,दर्द जो निकला है दिल से आंसू बनकर .