ब्रेकिंग न्यूज़ ,ब्रेकिंग न्यूज़
चला दो एक और टिकर
अरे रेप हुआ है,रेप
खेल लो आधे घंटे मेरी अस्मत का खेल
मेरे नोचे जाने का विजुअल भी है
'बाईट' भी है
लेलो 'फोनो 'कानून 'के दलालों से
लगा दो मुझपर बदचलनी का आरोप
की बहुत छोटे थे मेरे कपड़े
मत बताना किसी से की मुझे चीरने वाले की नजर थी कितनी संकुचित
देखा उसने भी था मेरी छाती को
दिखाया तुमने भी मेरी छाती को
नोचा था मेरे चमड़े को जिस जगह से उसने
शोट ओके हुआ है ,खबर है वही
मेरी चीखो से बढता है मीटर तुम्हारा टी आर पी का
आओं सुने
मंगलवार, 20 मई 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
सबकुछ बहुत उम्दा. लिखते रहिये. और भी अच्छा लिखे, कामना करते हैं. शुभकामनायें.
---
उल्टातीर: ultateer.blogspot.com
एक टिप्पणी भेजें